Chetan Bhagat alleges he was publicly bullied, almost driven to suicide by Vidhu Vinod Chopra. Chetan Bhagat in a tweet today pointed out how Vidhu Vinod Chopra, producer of 3 Idiots, had bullied him and almost drove him to suicide during the time of film's release in 2009. The film was based on Bhagat's book Five Point Someone.
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने बॉलीवुड के कई लोगों को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है. कई बड़ी हस्तियों ने हिंदी सिनेमा में फैले वंशवाद और मानसिक शोषण पर खुलकर अपनी राय रखी है और कई मशहूर लोगों पर बाहरी सितारों को तंग करने, उन्हें हताशा में धकेलने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। कंगना रनौत तो खुलकर 'मूवी माफिया' के खिलाफ खड़ी हैं तो वहीं चेतन भगत ने भी एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
#ChetanBhagat #VidhuVinodChopra #ChetanBhagatPost